scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशमनमोहन सिंह की सेहत पहले से बेहतर, उनकी निजता का सम्मान किया जाए: कांग्रेस

मनमोहन सिंह की सेहत पहले से बेहतर, उनकी निजता का सम्मान किया जाए: कांग्रेस

मनमोहन सिंह को सोमवार को बुखार आ गया था और वह उससे उबर भी गए थे लेकिन उन्हें कमजोरी महसूस होने लगी थी और वह केवल तरल चीजों का सेवन कर पा रहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में सोशल मीडिया में कुछ लोगों द्वारा किए गए पोस्ट को अफवाह और अनुचित करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि सभी लोगों को देश के पूर्व प्रधानमंत्री की निजता का सम्मान करना चाहिए.

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और मीडिया विभाग के सह-प्रभारी प्रणव झा ने यह भी बताया कि मनमोहन सिंह की सेहत पहले से बेहतर है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘डॉक्टर मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार हो रहा है. वह कल के मुकाबले बेहतर हैं. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. कुछ आधारहीन बातें की जा रही हैं जो अनावश्यक हैं और उचित नहीं हैं. सभी से आग्रह है कि पूर्व प्रधानमंत्री का निजता का सम्मान करें. धन्यवाद.’

एम्स के एक डॉक्टर ने बृहस्पतिवार को बताया था कि 89 वर्षीय सिंह को एम्स के कार्डियो-न्यूरो केंद्र के निजी वार्ड में बुधवार को भर्ती कराया गया था और वह डॉक्टर नीतीश नाइक के नेतृत्व में ह्रदय रोग विशेषज्ञों की टीम की देख-रेख में हैं.

सिंह को सोमवार को बुखार आ गया था और वह उससे उबर भी गए थे लेकिन उन्हें कमजोरी महसूस होने लगी थी और वह केवल तरल चीजों का सेवन कर पा रहे थे.


यह भी पढ़ें: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 101वें स्थान पर लुढ़का, ‘भूख की गंभीर’ श्रेणी में


 

share & View comments