scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशदिल्ली में होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने के लिए सिसोदिया ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

दिल्ली में होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने के लिए सिसोदिया ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

हिंदी में लिखे गए पत्र में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार होटल और साप्ताहिक बाजार को खोलने के प्रस्ताव को मंगलवार को दोबारा उपराज्यपाल के पास भेजेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर कहा कि होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को अनुमति देने का निर्देश दिया जाये.

इससे एक दिन पहले बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी में होटल और साप्ताहिक बाजार पुनः खोलने के अरविंद केजरीवाल सरकार के निर्णय को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि कोविड-19 से उपजी स्थिति ‘चिंताजनक’ बनी हुई है और खतरा टला नहीं है.

हिंदी में लिखे गए पत्र में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार होटल और साप्ताहिक बाजार को खोलने के प्रस्ताव को मंगलवार को दोबारा उपराज्यपाल के पास भेजेगी.

सिसोदिया ने कहा, ‘मेरा अनुरोध है कि आप उपराज्यपाल को प्रस्ताव अस्वीकार न करने को कहें. व्यापारी जब व्यापार शुरू करेंगे, तो रोजगार उत्पन्न होगा और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.’


यह भी पढ़ें: अंग्रेजी आकांक्षाओं का प्रतीक है और एनईपी के बावजूद वह दो में से एक राजभाषा बनी रहेगी


 

share & View comments