scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशकांग्रेस की मणिपुर इकाई ने वक्फ संशोधन अधिनियम को दी उच्चतम न्यायालय में चुनौती

कांग्रेस की मणिपुर इकाई ने वक्फ संशोधन अधिनियम को दी उच्चतम न्यायालय में चुनौती

Text Size:

इंफाल, 15 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की मणिपुर इकाई ने मंगलवार को विवादास्पद वक्फ (संशोधन) अधिनियम को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की।

कांग्रेस विधायक दल के नेता और तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके ओकराम इबोबी सिंह ने रविवार को इस अधिनियम को ‘असंवैधानिक’ करार दिया था और कहा था कि पार्टी की प्रदेश इकाई इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगी।

कांग्रेस प्रवक्ता रबी खान ने नयी दिल्ली के कुछ पत्रकारों से कहा, ‘‘मणिपुर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद फजुर रहीम और पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन शाह ने आज उच्चतम न्यायालय में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को चुनौती देते हुए मामला दायर किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह पहल मणिपुर (प्रदेश) कांग्रेस ने की है। हमें उम्मीद है कि बुधवार को मामले की सुनवाई होगी और उच्चतम न्यायालय इस अधिनियम को रद्द कर देगा।’’

मणिपुर में इस अधिनियम को लेकर तीव्र विरोध प्रदर्शन हुए हैं और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद असगर अली के घर में भीड़ ने आग लगा दी थी, क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर इस अधिनियम के प्रति समर्थन व्यक्त किया था। बाद में अली ने अपना बयान वापस ले लिया था।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments