scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशमणिपुर: सुरक्षा बलों ने चंदेल में मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया

मणिपुर: सुरक्षा बलों ने चंदेल में मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया

Text Size:

इंफाल, 16 मई (भाषा) मणिपुर में भारत-म्यांमा सीमा के पास चंदेल जिले में दो दिन पहले सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 10 उग्रवादियों की शिनाख्त करने के प्रयास जारी हैं। रक्षा विभाग के एक जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पीआरओ ने एक बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल और उसके आसपास चलाए गए तलाश अभियान के दौरान 12 अत्याधुनिक हथियार, गोला-बारूद और एक रॉकेट-चालित ग्रेनेड (आरपीजी) बरामद किया।

बयान के मुताबिक, असम राइफल्स की इकाई ने भारत-म्यांमा सीमा के करीब चंदेल जिले में न्यू समताल गांव के पास सशस्त्र उग्रवादियों की आवाजाही की खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए 14 मई को एक अभियान शुरू किया।

इसमें कहा गया है कि अभियान के दौरान उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिस पर जवाबी कार्रवाई में कम से कम 10 उग्रवादी मारे गए।

बयान के अनुसार, “बाद के तलाशी अभियान के दौरान सात एके-47 राइफल, एक आरपीजी लॉन्चर, एक एम4 राइफल, चार सिंगल-बैरल ब्रीच-लोडिंग राइफल, भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य युद्धक सामग्री बरामद की गई।”

बयान के मुताबिक, मारे गए उग्रवादियों के सीमा पार विद्रोही गतिविधियों में शामिल होने का संदेह था।

इसमें कहा गया है, “क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर सीमा की स्थिति कड़ी नजर रखी जा रही है।”

सेना की पूर्वी कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भारत-म्यांमा सीमा के पास चंदेल जिले के खेंगजॉय तहसील के न्यू समताल गांव के पास सशस्त्र उग्रवादियों की आवाजाही के बारे में खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए स्पीयर कोर की असम राइफल्स इकाई ने 14 मई को एक अभियान शुरू किया।”

उसने लिखा, “अभियान के दौरान संदिग्ध उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिस पर जवाबी कार्रवाई में 10 उग्रवादी मारे गए और मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।”

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments