scorecardresearch
Monday, 7 April, 2025
होमदेशमणिपुर : सुरक्षा बलों ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद उग्रवादी शिविर ध्वस्त किये

मणिपुर : सुरक्षा बलों ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद उग्रवादी शिविर ध्वस्त किये

Text Size:

इम्फाल, सात अप्रैल (भाषा) मणिपुर के थौबल जिले में प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) संगठन के उग्रवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने एक उग्रवादी शिविर से हथियार और गोला-बारूद जब्त किए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को हीरोक भाग-तीन क्षेत्र में उस समय हुई जब सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को देखते ही उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ हुई और उग्रवादी मौके से फरार हो गए।

सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के एक बड़े शिविर का पता लगाया जहां से हथियार और गोला-बारूद का जखीरा जब्त किया गया।

अधिकारी ने बताया कि शिविर से एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (मैगजीन सहित), 12 बोर की सिंगल बैरल बंदूक, 7.62 मिमी के 21 कारतूस, तीन बुलेटप्रूफ जैकेट और दो प्लेट, सैनिकों जैसे कपड़े, सीरिंज, दवाएं और तीन वाहन बरामद किए गए हैं।

इस बीच, पुलिस ने रविवार को इंफाल पश्चिम ज़िले के नागमपाल क्षेत्र से कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया।

उग्रवादी की पहचान 31 वर्षीय वैखोम लवेसन सिंह के रूप में हुई है जो रंगदारी वसूली की गतिविधियों में शामिल था।

एक अन्य अभियान में रविवार को सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व ज़िले के पोउराबी गांव के पास मकाउ पर्वतीय रेंज से 0.32 पिस्तौल (मैगजीन सहित), एक खाली इंसास मैगजीन और कुछ कारतूस बरामद किए।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments