scorecardresearch
Saturday, 8 March, 2025
होमदेशमणिपुर: इंफाल पश्चिम में मेइती लोगों का शांति मार्च रोका गया

मणिपुर: इंफाल पश्चिम में मेइती लोगों का शांति मार्च रोका गया

Text Size:

इंफाल, आठ मार्च (भाषा) मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में शनिवार को मेइती संगठन द्वारा आयोजित शांति मार्च को इसलिए रोक दिया गया क्योंकि यह प्रदर्शन अंतर-जिला बस सेवाओं को फिर से शुरू करने की सरकार की पहल के दिन हो रहा था।

इस पहल का उद्देशय लोगों की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करना था।

सुरक्षा बलों ने इंफाल से लगभग 18 किलोमीटर दूर सेकमई में फेडरेशन ऑफ सिविल सोसायटी ऑर्गनाइजेशन द्वारा निकाले गए जुलूस को रोक दिया और आयोजकों से सरकार की मुक्त आवाजाही पहल में शामिल होने को कहा।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “अगर वे (स्वयंसेवक) मुक्त आवागमन पहल में भाग लेना चाहते हैं, तो वे सरकार द्वारा व्यवस्थित वाहनों से जा सकते हैं।”

‘फेडरेशन ऑफ सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन’ के अध्यक्ष टी मनिहार ने कहा, “मार्च का उद्देश्य राज्य में शांति लाना है। अगर सरकार लोगों की मुक्त आवाजाही की अनुमति देने की स्थिति में नहीं है, तो घोषणा करने की क्या जरूरत है?”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सुरक्षा बलों को आठ मार्च से मणिपुर में सभी मार्गों पर लोगों की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था और बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आह्वान किया था। इसके बाद शनिवार को अंतर-जिला बस सेवाएं फिर से शुरू हुईं।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments