इम्फाल, 11 जुलाई (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने अधिकारियों को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
भल्ला ने केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।
इस बैठक में डिजिटल माध्यम से शामिल हुए सिंधिया ने प्रत्येक परियोजना पर प्रतिक्रिया दी और राज्य के अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव पी.के. सिंह ने पूर्वोत्तर क्षेत्र की विकास परियोजनाओं पर एक प्रस्तुति दी तथा जारी पहलों और उनसे जुड़ी चुनौतियों की व्यापक समीक्षा की।
उन्होंने हथकरघा, हस्तशिल्प और वस्त्र, पर्यटन विकास, परिवहन और संपर्क सुधार तथा पाम ऑयल के उत्पादन से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की।
बयान के अनुसार, उन्होंने मणिपुर में रसद को मजबूत करने, निवेश को बढ़ावा देने, गांवों के विकास, प्राथमिकता वाली परियोजनाओं की निगरानी और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डीओएनईआर) तथा पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के तहत संकटग्रस्त परियोजनाओं को पूरा करने पर भी विचार-विमर्श किया।
पूर्वोत्तर परिषद के कई अधिकारी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।
मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह द्वारा पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद यहां राष्ट्रपति शासन लागू है।
राज्य विधानसभा का कार्यकाल 2027 तक था। हालांकि इसे निलंबित कर दिया गया है।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.