नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को शनिवार को नगालैंड के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का शुक्रवार को निधन हो गया था जिसके बाद यह पद रिक्त हो गया था।
कोहिमा में राजभवन के एक अधिकारी ने बताया था कि 80 वर्षीय गणेशन का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘नगालैंड के राज्यपाल श्री ला गणेशन के निधन के कारण, राष्ट्रपति ने मणिपुर के राज्यपाल श्री अजय कुमार भल्ला को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त, नगालैंड के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है।’’
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.