इंफाल, 22 अप्रैल (भाषा) मणिपुर में सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले के विभिन्न इलाकों से एक प्रतिबंधित संगठन के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीआरईपीएके (प्रो) संगठन से संबंधित एक महिला सहित तीन उग्रवादियों को सोमवार को ‘न्गाखपत एडवेंचर खारोक’ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि उनके पास से प्वाइंट 32 बोर की एक पिस्तौल, पांच कारतूस से भरी एक मैगजीन, छह मोबाइल फोन और दो दोपहिया वाहन जब्त किए गए।
अधिकारी ने बताया कि ये हाल ही में इंफाल पूर्वी जिले में नाओरेम बिरहारी कॉलेज के समीप फिरौती के लिए दो व्यक्तियों के अपहरण करने में कथित रूप से शामिल थे।
इंफाल पूर्वी जिले के सावोमबंग से रविवार को पीआरईपीएके के एक और उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान खुंद्रकपम काथो सिंह (22) के रूप में हुई है।
इस बीच, पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को तेंगनौपाल जिले के यांगौबंग और टी बोंगमोल गांवों में तलाशी अभियान के दौरान 22 आईईडी, सात मोबाइल फोन और चकमा देने वाले पोशाक जब्त किए गए।
उन्होंने बताया कि सोमवार को इंफाल पूर्वी जिले में टीबी अस्पताल के पास केइराओ वांगखेम गांव की तलहटी में एक अन्य तलाशी अभियान के दौरान एक मैगजीन के साथ एक 7.62 राइफल, 12 बोर की एक सिंगल बैरल बंदूक, एक स्नाइपर राइफल, दो मैगजीन के साथ नौ एमएम की दो पिस्तौल, मैगजीन के साथ प्वाइंट 22 बोर की एक पिस्तौल, कारतूस, एक वायरलेस सेट तथा चार बुलेटप्रूफ प्लेट जब्त किए गए।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.