scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअपराधटीवी पर सीधा प्रसारण में व्यक्ति ने कबूल किया जुर्म, गिरफ्तार

टीवी पर सीधा प्रसारण में व्यक्ति ने कबूल किया जुर्म, गिरफ्तार

मनिंदर सिंह मंगलवार को एक क्षेत्रीय टेलीविजन चैनल के कार्यालय पहुंचा और उसने कौर की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की जिसके बाद पुलिस ने स्टूडियो पहुंचकर सीधा प्रसारण के बीच ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

Text Size:

चंडीगढ़: नववर्ष की पूर्व संध्या पर यहां स्थित एक होटल में एक महिला मित्र की हत्या करने के आरोप में फरार चल रहे एक व्यक्ति ने टेलीविजन पर सीधा प्रसारण में अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे चैनल के स्टूडियो से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

मोहाली में एक निजी अस्पताल में नववर्ष की पूर्व संध्या पर सरबजीत कौर (27) नामक नर्स की हत्या के आरोप में पुलिस को मनिंदर सिंह की तलाश थी.

सिंह मंगलवार को एक क्षेत्रीय टेलीविजन चैनल के कार्यालय पहुंचा और उसने कौर की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की जिसके बाद पुलिस ने स्टूडियो पहुंचकर सीधा प्रसारण के बीच ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने कहा कि 31 वर्षीय सिंह को 2010 में हरियाणा के करनाल में हुई एक हत्या का दोषी पाए जाने पर सजा मिली थी और फिलहाल वह जमानत पर रिहा था.

साक्षात्कार के दौरान सिंह ने कौर के अलावा 2010 में एक और महिला की हत्या करने की बात स्वीकार की.

टेलीविजन प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया कि सिंह कौर से शादी करना चाहता था लेकिन उसका परिवार इस अंतर्जातीय विवाह के खिलाफ था इसलिए दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का निर्णय लिया था.

सिंह ने दावा किया कि कौर उससे शादी करने के लिए तैयार थी लेकिन बाद में सिंह को पता चला कि कौर किसी और व्यक्ति के संपर्क में थी.

पुलिस ने कहा कि सिंह ने होटल के कमरे में कौर का गला दबाकर उसे मार डाला और बाद में चाकू से उसका गला रेत दिया.

share & View comments