scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशमाणिक साहा ने सिंधिया से अगरतला के लिए और उड़ानों का संचालन करने का आग्रह किया

माणिक साहा ने सिंधिया से अगरतला के लिए और उड़ानों का संचालन करने का आग्रह किया

Text Size:

अगरतला, 25 मई (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पड़ोसी राज्य असम में भूस्खलन के बाद यहां तक आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें निलंबित हो जाने पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर अगरतला (त्रिपुरा की राजधानी) के लिए अतिरिक्त उड़ानों का प्रबंध करने का अनुरोध करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिदिरात्य सिंधिया को पत्र लिखा है।

साहा ने कहा कि अगरतला को जोड़ने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें असम के दीमा हसाओ जिले में बड़े भूस्खलन के बाद 13 मई से निलंबित हैं और इस सेवा को बहाल करने में कम से कम दो महीने लगेंगे।

उन्होंने 21 मई को भेजे पत्र में कहा, ‘‘ उसमें कम से कम दो महीने लगेंगे , वह भी तब जब इस बहाली कार्य के दौरान वर्षा न हो। इसके कारण अगरतला आने -जाने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं रोक दी गयी हैं। असम-अगरतला राष्ट्रीय राजमार्ग की दशा भी अच्छी नहीं है।’’

उन्होंने उसमें कहा, ‘‘ इस समस्या का हल करने के लिए अनुरोध है कि कोलकाता एवं अगरतला, दिल्ली एवं अगरतला तथा अगरतला एवं गुवाहाटी के बीच अतिरिक्त उड़ानें चलायी जाएं । ’’

साहा ने केंद्रीय मंत्री से व्यक्तिगत रूप से इस विषय को देखने तथा विमान संचालकों को इन मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानों का संचालन करने का निर्देश देने की अपील की।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments