scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशमंगलुरु पुलिस ने 24.78 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया

मंगलुरु पुलिस ने 24.78 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया

Text Size:

मंगलुरु (कर्नाटक), पांच नवंबर (भाषा) मंगलुरु पुलिस ने इंस्टाग्राम के जरिए 24.78 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने अनुष्ठान के जरिए व्यक्तिगत समस्याओं को तत्काल हल करने के संबंध में विज्ञापन के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग किया और पीड़ित से उक्त राशि अपने खाते में स्थानांतरित करा ली।

मंगलुरु नगर पुलिस के मुताबिक, इस मामले में दक्षिण कन्नड़ जिले के साइबर अपराध थाने में आरोपी वासुदेवन आर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने जांच के बाद बेंगलुरु के यशवंतपुर निवासी आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया और बुधवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार मोबाइल फोन और 20,300 रुपये नकद बरामद किए हैं।

भाषा सं राजेंद्र नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments