मंगलुरु, 23 अगस्त (भाषा) दक्षिण कन्नड़ जिला अदालत में शुक्रवार को बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में यह धमकी फर्जी पाई गई। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई । सूचना मिलते ही मंगलुरु पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और अदालत परिसर तथा आस-पास के इलाकों की गहन तलाशी ली लेकिन वहां कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
अधिकारियों ने कहा कि यह धमकी फर्जी थी जो भय का माहौल पैदा करने और न्यायिक कार्यवाही को बाधित करने के इरादे से दी गई थी।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में मंगलुरु उत्तर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
भाषा इन्दु प्रशांत शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.