scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशएशिया, यूरोप में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच मांडविया ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिये

एशिया, यूरोप में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच मांडविया ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिये

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) कुछ यूरोपीय और पूर्वी एशियाई देशों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को अधिकारियों को उच्च स्तर की सतर्कता और निगरानी बनाए रखने और जीनोमिक अनुक्रमण तेजी से करने के निर्देश दिये।

मंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में 27 मार्च से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू करने के सरकार के फैसले, टीकाकरण की स्थिति और जीनोमिक निगरानी के स्तर की समीक्षा की गई।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘चीन, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, हांगकांग, वियतनाम और कुछ यूरोपीय देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘मंत्री ने आक्रामक जीनोमिक अनुक्रमण, उच्च निगरानी और उच्च स्तर की सतर्कता का निर्देश दिया है।’’

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ राजेश गोखले, फार्मास्युटिकल विभाग में सचिव एस अपर्णा, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल, आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया और एनटीएजीआई के कोविड​​​​-19 कार्यकारी समूह के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा सहित वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।

चीन पिछले दो वर्षों में कोविड​​-19 के प्रकोप को देख रहा है, जिससे देश में लाखों लोगों को लॉकडाउन के तहत रखने के लिए मजबूर होना पड़ा है। हांगकांग में भी स्थिति खराब हो गई है।

भाषा

देवेंद्र उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments