scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशदिल्ली के सीमापुरी में गोलीबारी में वांछित व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली के सीमापुरी में गोलीबारी में वांछित व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने सीमापुरी में एक घर पर कथित गोलीबारी के करीब छह हफ्ते बाद हत्या के प्रयास के इस मामले में वांछित 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी जतिन हरियाणा के फरीदाबाद स्थित उसके मामा के घर से पकड़ा गया, जहां वह गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपा हुआ था।

पुलिस के अनुसार सीमापुरी में 22 अक्टूबर को चार-पांच हथियारबंद लोग मोटरसाइकिल पर सलीम के घर के बाहर पहुंचे और पहली मंजिल की बालकनी की ओर कई राउंड गोलियां चलाईं, जहां सलीम और उसकी पत्नी खड़े थे।

पुलिस का कहना है कि एक टीम ने संदिग्धों की तलाश शुरू की। तकनीकी निगरानी के ज़रिए उसने फरीदाबाद में आरोपी जतिन का पता लगा लिया। उसने उस जगह पर छापा मारकर जतिन को पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने जतिन ने कथित तौर पर अपने साथियों–आदित्य, आदित्य (दूसरा भी आदित्य) और जाफर के साथ गोलीबारी में शामिल होने की बात कबूल की।

पुलिस का कहना है कि ​​उसने पुलिस को बताया कि गोलीबारी के बाद वे लोग उत्तर प्रदेश की ओर भाग गये और बाद में पकड़े जाने से बचने के लिए अलग-अलग हो गये।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम गोलीबारी के मकसद की जांच कर रहे हैं। जतिन पहले भी एक मामले में शामिल रहा है। बाकी आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।’’

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments