scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशवैवाहिक विवाद में अदालत की सुनवाई से नाखुश व्यक्ति ने जज की कार की सभी खिड़कियां तोड़ीं

वैवाहिक विवाद में अदालत की सुनवाई से नाखुश व्यक्ति ने जज की कार की सभी खिड़कियां तोड़ीं

तिरुवल्ला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और उसके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है.

Text Size:

पथानामथिट्टा (केरल): केरल में पथानामथिट्टा जिले के तिरुवल्ला में एक व्यक्ति ने एक पारिवारिक अदालत के न्यायाधीश की कार में तोड़फोड़ की.

दरअसल, व्यक्ति उसके तथा उसकी पत्नी के बीच वैवाहिक विवाद की सुनवाई से नाखुश था.

पुलिस ने बताया कि 55-वर्षीय व्यक्ति अदालत की सुनवाई के दौरान आग-बबूला हो गया और अदालत से बाहर आने के बाद उसने न्यायाधीश की कार पर अपना गुस्सा निकाला जो बुधवार को यहां तिरुवल्ला अदालत परिसर के भीतर खड़ी थी.

टीवी चैनलों पर दिखाए गए फुटेज के अनुसार, उसने कार की सभी खिड़कियां तोड़ दीं और विंड स्क्रीन को भी नुकसान पहुंचाया. कार को उसने क्षतिग्रस्त कर दिया.

तिरुवल्ला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और अदालती कामकाज में बाधा डालने, धमकाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए उसके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है.

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी पत्नी के साथ विवाद में खुद अपनी पैरवी कर रहे आरोपी ने दावा किया कि उसे अदालत से न्याय नहीं मिल रहा है. उसकी पत्नी ने अदालत में तलाक की याचिका दायर की थी.’’

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वे आरोप लगा रहा है कि उसकी पत्नी का वकील और न्यायाधीश एक साथ मिलकर उसके खिलाफ काम कर रहे हैं और उसका पक्ष उचित तरीके से सुना नहीं जा रहा है.’’

उन्होंने बताया कि शुरुआत में दंपती के बीच यह मामला 2017 में पथानामथिट्टा की एक अदालत में चल रहा था, लेकिन आरोपी ने बाद में मामले को स्थानांतरित कराने के लिए केरल हाई कोर्ट का रुख किया और दावा किया कि उसे पथानामथिट्टा की अदालत पर भरोसा नहीं है.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद दंपति के बीच मामला इस साल यहां पारिवारिक अदालत में भेजा गया.’’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: ‘PM मोदी से अधिक अनुभवी हैं कई नेता’, विपक्षी नेताओं की मेगा बैठक से पहले बोले तेजस्वी यादव


 

share & View comments