scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशदिल्ली हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने बचने के लिए व्यक्ति ने मोटरसाइकिल को लगाई आग

दिल्ली हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने बचने के लिए व्यक्ति ने मोटरसाइकिल को लगाई आग

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच पुल प्रह्लादपुर इलाके में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने खुद को गर्म रखने के लिए कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल में आग लगा ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर प्रसारित ढाई मिनट के वीडियो में किशन कुमार जीसी ब्लॉक की एक गली में खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगाते हुए दिख रहा है।

वीडियो में कुमार कुछ देर के लिए जलते हुए दोपहिया वाहन के सामने खड़ा हुआ भी दिख रहा है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा,”बुधवार देर रात तीन बजे कुमार ने हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को माचिस से आग लगा दी।”

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल में आग लगी देखने के बाद उसके मालिक और एक अन्य पड़ोसी अपने घर से बाहर आए और पुलिस को सूचना दी।

अधिकारी ने कहा,”हमें तड़के चार बजकर 37 मिनट पर फोन आया। अग्निशमन विभाग की मदद से आग बुझा ली गई लेकिन मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।”

पुलिस ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुमार की पहचान की और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने मोटरसाइकिल में आग लगा दी क्योंकि उसे ठंड लग रही थी।

भाषा

अभिषेक प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments