नागपुर, 24 दिसंबर (भाषा) नागपुर में 54 वर्षीय उस व्यक्ति की मौत हो गई है जो लगभग दो सप्ताह पहले अलाव से गंभीर रूप से झुलस गया था। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।
लश्करीबाग निवासी संजू नारायण अंबाडे 9 दिसंबर की सुबह अलाव के पास बैठे थे, तभी वह उससे झुलस गए।
अधिकारी ने बताया कि किसी ने पेंट पतला करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक ज्वलनशील तेल तारपीन आग में डाल दिया, जिससे आग भड़क उठी।
अधिकारी ने बताया कि अंबाडे को उठती लपटों से हटने का वक्त ही नहीं मिला जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए।
अधिकारी ने बताया कि अंबाडे को अस्पताल ले जाया गया जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि पंचपावली पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।
भाषा अमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
