scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशरेलवे साइट पर काम करने वालों को बंधक बनाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

रेलवे साइट पर काम करने वालों को बंधक बनाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, छह मार्च (भाषा) रेलवे परियोजना स्थल पर काम कर रहे कुछ लोगों को कथित रूप से बंधक बना कर ठेकेदार से उनकी रिहाई के लिए 10 लाख रुपये मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ठाणे पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक बशीर शेख ने बताया कि ठेकेदार को कल्याण स्टेशन पर सुरक्षा दीवार बनाने का काम आवंटित किया गया था और आरोपी ने धमकी देने के बाद ‘रंगदारी’ के रूप में 5,000 रुपये लिए थे। शेख ने बताया कि उसकी पहचान विजय कदम के रूप में की गयी है ।

उन्होंने बताया, ‘‘ठेकेदार ने उसे और पैसे देने से मना कर दिया । इसके बाद कदम और उसके तीन सहयोगियों ने चार मार्च को चार श्रमिकों को एक जीर्ण-शीर्ण रेलवे ढांचे में बंद कर दिया और उनकी रिहाई के लिए 10 लाख रुपये की मांग की ।

शेख ने कहा कि शनिवार को अपहरण और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया और कदम को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments