scorecardresearch
Tuesday, 23 December, 2025
होमदेशमप्र में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

मप्र में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

मुरैना/ ग्वालियर, 14 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक व्यक्ति को भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर उसकी खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार को सुबह करीब 10 बजे बानमोर रेलवे स्टेशन के पास हुई और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

ग्वालियर में रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक संजय कुमार आर्य ने बताया कि पथराव के बाद रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन की एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई और इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई।

अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद पुलिस ने घटना के सिलसिले में रविवार रात फिरोज खान (20) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने की बात स्वीकार की और कहा कि उसने मनोरंजन के लिए ऐसा किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन आगे की जांच जारी है।

रानी कमलापति-हजरत निज़ामुद्दीन (दिल्ली) वंदे भारत एक्सप्रेस इस साल अप्रैल में शुरू की गई थी।

अधिकारी ने अलग से बताया कि आरपीएफ ने अतीत में ट्रेन पर पथराव की कई घटनाओं में कथित संलिप्तता के लिए ग्वालियर के बिरला नगर इलाके से सात नाबालिगों को पकड़ा।

उन्होंने बताया कि इन नाबालिगों की काउंसलिंग की गई और बाद में उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया गया।

भाषा सं दिमो

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments