पुणे (महाराष्ट्र), तीन जून (भाषा) पुणे की एक अदालत ने महाराष्ट्र पुलिस द्वारा जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार आफताब हुसैन शाह को 14 दिनों के लिए आतंकवाद विरोधी दस्ते की हिरासत में भेजा, वहीं पहले से हिरासत में दिए गए जुनैद मोहम्मद की हिरासत अवधि सात दिनों के लिए बढ़ा दी है।
लश्कर-ए-तैयबा के साथ कथित संबंध के आरोप में 24 मई को दापोडी से महाराष्ट्र एटीएस द्वारा जुनैद की गिरफ्तारी के बाद जांच के दौरान शाह (28) का नाम सामने आया था।
शाह को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से 29 मई को गिरफ्तार किया गया और तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र लाया गया।
एटीएस ने अदालत को बताया कि आतंकी संगठन और इन आतंकवादी संगठनों द्वारा भर्ती के तरीकों आदि के बारे में जानने के लिए उसे आरोपी की हिरासत की जरूरत है।
एटीएस ने अदालत को बताया कि वह अकेला है या अन्य लोगों की मदद से देश भर में आतंकी गतिविधियों के लिए हथियार भेज रहा है, यह जानने के लिए भी जांच जरूरी है।
एटीएस ने कहा कि उसकी जांच में पता चला है कि जुनैद ने 11 सिम कार्ड का उपयोग करके 7 व्हाट्सऐप अकाउंट और 15 फेसबुक अकाउंट बनाए थे।
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.