scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशममता की मुंबई गाला गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं स्वरा भास्कर, जावेद अख्तर और मेधा पाटकर जैसी हस्तियां

ममता की मुंबई गाला गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं स्वरा भास्कर, जावेद अख्तर और मेधा पाटकर जैसी हस्तियां

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को मुंबई में विभिन्न क्षेत्रों की तमाम जानी-मानी हस्तियों से मिलने और उनके साथ चर्चा करने की तैयारी की है.

Text Size:

कोलकाता: अभिनेत्री स्वरा भास्कर, फिल्म निर्माता महेश भट्ट, गीतकार जावेद अख्तर, फिल्म निर्माता और पूर्व पत्रकार प्रीतीश नंदी और सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, कई लोकप्रिय मीडिया आउटलेट के संपादक और जानी-मानी मराठी हस्तियां उन अतिथियों सूची में शामिल हैं जो बुधवार को मुंबई में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर संवाद करेंगी.

यह गाला इवेंट दोपहर बाद नरीमन प्वाइंट स्थित वाई.बी. चव्हाण सेंटर में आयोजित किया जाएगा.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मुंबई की दो दिन की यात्रा पर हैं, जिस दौरान तमाम राजनीतिक और व्यावसायिक बैठकें उनके व्यस्त कार्यक्रम का हिस्सा हैं.

लेकिन मैक्सिमम सिटी में पहली बार ममता विभिन्न क्षेत्रों की ऐसी तमाम प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ बातचीत करेंगी, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छा-खासा रुतबा कमाया है.

दिप्रिंट ने इस गेस्ट लिस्ट को हासिल किया है.

उनके एक प्रमुख रणनीतिकार ने दिप्रिंट को बताया, ‘यह पहली बार है जब ममता बनर्जी बंगाल के चुनावों में लगातार तीसरी जीत के बाद मुंबई आ रही हैं. पूरे देश ने देखा है कि उन्होंने कैसे मोदी और शाह की जोड़ी को हराया है. इसलिए, स्वाभाविक तौर पर मुंबई के लोगों में काफी रुचि और उत्साह है.’

उन्होंने कहा, ‘हमने एक संवाद का आयोजन किया है जिसमें कला, सिनेमा, साहित्य, मीडिया और अन्य क्षेत्र की तमाम हस्तियां ममता से सीधे तौर पर मिलकर देश के बारे में उनके नजरिये के बारे में जान-समझ सकती हैं.’


यह भी पढ़ें: ‘उनकी वजह से चीजें बदली हैं’- आख़िर क्यों 2011 से ही ममता बनर्जी के लिए वोट कर रहा है भवानीपुर?


भाजपा के नक्शेकदम पर चल रही हैं ममता

इससे पूर्व, जब टीएमसी सुप्रीमो ने गोवा का दौरा किया था तो उन्होंने वहां ‘प्रभावशाली’ लोगों से मुलाकात की थी. इस बैठक का आयोजन प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले संस्था आईपीएसी ने किया था, जो पश्चिम बंगाल चुनाव के समय से पार्टी के लिए काम कर रही है.

अपने इस रुख के मामले में तृणमूल कांग्रेस भाजपा के नक्शेकदम पर ही चलती नजर आ रही है.

भाजपा एक लंबे समय से समाज की प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ परिचर्चा की परंपरा चला रही है. पश्चिम बंगाल चुनावों के समय भी गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के तमाम आला नेताओं ने कोलकाता में बुद्धिजीवियों के साथ बैठकें की थीं.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी शहर में विभिन्न कलाकारों के घर जाते देखा गया था.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी और ममता बनर्जी की दोस्ती क्या आपसी हितों के टकराव की चुनौती का हल निकाल पाएगी


 

share & View comments