scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकोविड-19 पर केंद्र सरकार की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में ममता बनर्जी नहीं हुईं शामिल

कोविड-19 पर केंद्र सरकार की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में ममता बनर्जी नहीं हुईं शामिल

बनर्जी इससे पहले पहले भी ऐसी ही बैठकों में शामिल नहीं हुईं क्योंकि वह राज्य में मौजूदा विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त थीं.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोविड-19 की स्थिति को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा नहीं लिया. सूत्रों ने इस बारे में बताया.

सूत्रों ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होने वाली समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया.

बनर्जी इससे पहले पहले भी ऐसी ही बैठकों में शामिल नहीं हुईं क्योंकि वह राज्य में मौजूदा विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त थीं.

एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर समन्वयकों की गतिविधि पर नजर रखने और निगरानी के लिए बंधोपाध्याय के नेतृत्व में छह सदस्यीय शीर्ष कार्य बल का गठन किया है.

राज्य में बृहस्पतिवार तक कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 7,00,904 और मरने वालों की संख्या 10,766 थी.


यह भी पढ़ें: ‘मैं क्या करूं, किससे बात करूं’ ऑक्सीजन क्राइसिस से परेशान केजरीवाल ने PM मोदी के सामने जोड़े हाथ


 

share & View comments