कोलकाता, 27 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को अमेरिका से जंजीरों में जकड़े “अवैध” भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे “शर्मनाक” बताया और सवाल किया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने उन्हें वापस लाने के लिए विमान क्यों नहीं भेजे?
यहां पार्टी के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बनर्जी ने इस मुद्दे पर केंद्र की कथित चुप्पी की आलोचना की और प्रत्यावर्तन प्रक्रिया में गरिमा कायम नहीं रखे जाने की निंदा की।
उन्होंने कहा कि सरकार को सम्मान के साथ उनकी वापसी सुनिश्चित करनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा, “जब भी चुनाव आते हैं, भाजपा घुसपैठ की बात करती है, लेकिन हमारे नागरिकों को अमेरिका से जंजीरों में बांधकर वापस भेजा जाता है। जो वापस आए, उन्हें भी जंजीरों में बांधकर वापस लाया गया। क्यों? यह देश के लिए शर्म की बात है।”
तुलना करते हुए बनर्जी ने बताया कि कोलंबिया ने अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए विमानों की व्यवस्था की और सवाल किया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती?
उन्होंने पूछा, “अगर कोलंबिया अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए विमान भेज सकता है, तो हमारी केंद्र सरकार अपने लोगों की सम्मान के साथ वापसी क्यों नहीं सुनिश्चित कर सकती?”
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.