scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशममता ने पुलिस दिवस पर कानून प्रवर्तकों को बधाई दी

ममता ने पुलिस दिवस पर कानून प्रवर्तकों को बधाई दी

Text Size:

कोलकाता, एक सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पुलिस दिवस के अवसर पर कानून प्रवर्तकों को बधाई दी और राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उनके महत्व को रेखांकित किया।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इस पुलिस दिवस पर हम उन वीर पुलिसकर्मियों का सम्मान करते हैं जो कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए डटे रहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपका साहस, बलिदान और समर्पण हर दिन हमारी सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करता है।’’

बनर्जी ने 2020 में घोषणा की थी कि पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए कार्यों के सम्मान में हर साल एक सितंबर को पुलिस दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments