नई दिल्ली: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्र भारत में अपनी पढ़ाई जारी रख सकें.
नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में ममता बनर्जी ने कहा, ‘सर, यह एक अभूतपूर्व युद्ध की स्थिति है जो एक असाधारण समाधान की मांग करती है.’
उन्होंने लिखा, ‘इंटर्नशिप के लिए पात्र बंगाल के छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में समायोजित किया जाएगा और उन्हें अन्य उम्मीदवारों के बराबर वजीफा भी दिया जाएगा.’
हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वे मेडिकल एजुकेशन के लिए गवर्निंग बॉडी राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा निर्धारित शर्तों में हस्तक्षेप करें.
उन्होंने कहा है कि ‘पढ़ाई के अलग अळग सालों’ में अन्य छात्रों को ‘निजी मेडिकल कॉलेजों में समकक्ष स्तर पर’ समायोजित किया जाए. इन मेडिकल कॉलेजों को सीटों की बराबर संख्या बढ़ाने की अनुमति दी जा सकती है.’
बनर्जी ने कहा कि एनएमसी के नियमों के मुताबिक भारत में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए नीट पास होना जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन से लौटे कई छात्र इस जरूरत को पूरा नहीं करते हैं. ऐसे में इन छात्रों को समायोजित करने के लिए स्पेशल केस के रूप में संबंधित दिशानिर्देशों में ढील दी जा सकती है.
West Bengal CM Mamata Banerjee writes to PM Modi requesting his urgent intervention and providing him with suggestions to accommodate and allow Ukraine returned students for internship in the govt medical colleges and admission in private medical colleges of the country. pic.twitter.com/asSsaftOAs
— ANI (@ANI) March 16, 2022
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के निजी मेडिकल कॉलेज इन छात्रों को राज्य कोटा शुल्क पर समायोजित करने के लिए सहमत हो गए हैं. उनकी सरकार इन छात्रों को पाठ्यक्रम की फीस का भुगतान करने में भी वित्तीय मदद करेगी.
उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वे अन्य राज्यों के उन छात्रों का ध्यान रखें जो इसी तरह की स्थिति में हैं. उन्होंने लिखा, ‘मैं आपसे अनुरोध करती हूं … कि एनएमसी द्वारा उठाए गए कदमों को अन्य राज्यों के लिए भी लागू किया जाए.’
बनर्जी ने बुधवार को कुछ छात्रों से मुलाकात की. उनके अनुसार, लगभग 391 लोग यूक्रेन से बंगाल लौट आए हैं.
यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने नंदीग्राम पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों को किया याद