कोलकाता, दो दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को मालदा जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।
इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने मालदा में जनसभा की थी और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान किया था।
बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के 14 साल के शासन का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश करते हुए संवाददाताओं से कहा कि वह मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हो रही हैं और रास्ते में तीन दिसंबर को मालदा जिले के गाजोल में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।
बनर्जी ने रवाना होने से पहले कहा, ‘‘यह कोई प्रशासनिक बैठक नहीं होगी, क्योंकि मैं उन अधिकारियों पर बोझ नहीं डालना चाहती, जो मतदाता सूची तैयार करने से जुड़े काम में व्यस्त हैं। मेरा कार्यक्रम पूरी तरह से राजनीतिक होगा। मैं तीन दिसंबर की शाम को बरहामपुर पहुंचूंगी और रात वहीं बिताऊंगी। मैं चार दिसंबर को बरहामपुर में एक और रैली को संबोधित करूंगी।’’
बनर्जी ने यह भी कहा कि 17 दिसंबर को शहर में एमएसएमई बैठक होगी और 18 दिसंबर को एक व्यापार बैठक होगी, क्योंकि चुनाव से पहले पूर्ण ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट’ (बीजीबीएस) बैठक आयोजित नहीं की जा सकती।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
