scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशसुंदरवन में पर्यटन के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए सभी प्रयास कर रही है : मंत्री

सुंदरवन में पर्यटन के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए सभी प्रयास कर रही है : मंत्री

Text Size:

कोलकाता, 10 मार्च (भाषा) राज्य के पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने बृहस्पतिवार को विधानसभा को बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार सुंदरवन में पर्यटन के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए सभी प्रयास कर रही है और इस मामले में निजी क्षेत्र की भागीदारी आमंत्रित की ।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान, सेन ने एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार, निजी क्षेत्र की भागीदारी के साथ मैंग्रोव वन के आसपास पर्यावरण अनुकूल होटल और मनोरंजन क्षेत्र स्थापित करने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा कि 2011 में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से, राज्य ने पर्यटन विभाग के दो जहाजों का इस्तेमाल कर शहर से सुंदरवन के लिए कुछ पैकेज टूर शुरू किए हैं जो उन्हें जंगलों में ले जाते हैं और वापस ले जाते हैं।

सेन ने कहा कि सरकार अगले छह महीनों में कई बड़े जलाशयों में कश्मीर की तरह हाउसबोट सेवाएं शुरू करने की संभावनाओं पर भी विचार कर रही है ।

भाषा रंजन माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments