scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशनासिक में 2027 कुंभ मेले से पहले गोदावरी को प्रदूषण मुक्त बनाएं: मनसे

नासिक में 2027 कुंभ मेले से पहले गोदावरी को प्रदूषण मुक्त बनाएं: मनसे

Text Size:

नासिक, नौ अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने 2027 में महाराष्ट्र के नासिक शहर में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले से पहले गोदावरी और अन्य नदियों को प्रदूषण मुक्त किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को आंदोलन किया।

राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे के प्रदर्शनकारियों ने पार्टी के झंडे और तख्तियां हाथों में लिए अपनी मांगों को लेकर गोदावरी नदी के तट पर स्थित पवित्र रामकुंड में प्रवेश किया।

मनसे के राज्य महासचिव दिनकर पाटिल ने कहा, ‘‘जब तक गोदावरी नदी का पानी पीने लायक नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा। गोदावरी की तरह शहर की अन्य नदियों जैसे डरना, वलदेवी और नंदिनी को भी सिंहस्थ कुंभ मेला 2027 से पहले प्रदूषण मुक्त किया जाना चाहिए और उनका पानी पीने लायक होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मनसे इस तरह के विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी। आंदोलन के तहत मनसे नासिक शहर की हर नदी का पानी प्रशासन के अधिकारियों को सौंपेगी और उन्हें उस पानी से स्नान भी कराया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि प्रशासन को कुंभ मेले से पहले न केवल इन सभी नदियों को प्रदूषण मुक्त करना चाहिए बल्कि इन जलाशयों की स्थायी सफाई के लिए भी आवश्यक प्रबंध करने चाहिए।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments