scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमदेशफ्लाई ऐश निस्तारण के लिए बनाएं कार्ययोजना : बघेल

फ्लाई ऐश निस्तारण के लिए बनाएं कार्ययोजना : बघेल

Text Size:

रायपुर, दो सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फ्लाईएश निस्तारण के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत रायगढ़ जिले में अधिकारियों की बैठक में कहा कि पावर कंपनियों के फ्लाईएश के निस्तारण की कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने बताया कि किसी भी हालत में नदी, नालों अथवा किसानों के निजी खेतों में डंपिंग नहीं होने चाहिए।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने शासकीय अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती, डीएमएफ और सीएसआर मद से करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी गौठानों में गोबर की खरीदी होनी चाहिए तथा सभी पंजीकृत गोपालक को गोबर बेचने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

बघेल ने कहा कि रायगढ़ जिला भी हाथी मानव द्वंद की समस्या से ग्रसित है। नरवा विकास कार्यक्रम से द्वंद कम करने में मदद मिल रही है। पानी चारा मिलने पर हाथी वहीं रह जाता है और मानव रहवास क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करता है।

अचानकपुर टाइगर रिजर्व इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने वन विभाग को नरवा क्षेत्र में हाथियों की रुचि के अनुकूल बांस, केला आदि पौधे लगाने की सलाह दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश अब समाप्ति की ओर है और जिले में खराब सड़कों की मरम्मत तेजी से करें। उन्होंने कहा कि एडीबी रोड में भी तेजी से कार्य किया जाए।

उन्होंने केलो और सहायक नदियों में सुधार करने के भी निर्देश दिए और कहा कि महिलाओं में कुपोषण की दर कम करने के लिए संचालित योजनाएं निरंतर जारी रहेगी।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री और रायगढ़ जिले के प्रभारी प्रेमसाय सिंह टेकाम, स्थानीय विधायक और अधिकारी मौजूद थे।

भाषा संजीव संजीव रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments