scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशदिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का प्रमुख खंड 2023 तक चालू हो जाएगा

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का प्रमुख खंड 2023 तक चालू हो जाएगा

Text Size:

गाजियाबाद, 16 मार्च (भाषा) दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर के प्राथमिकता वाले खंड को 2023 तक चालू कर दिया जाएगा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) दिल्ली को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और मेरठ से जोड़ने वाला 80 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के प्रबंधक निदेशक विनय कुमार सिंह ने कहा कि साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो सहित 17 किलोमीटर के प्राथमिकता वाले खंड को 2023 तक और पूर्ण गलियारे को 2025 तक चालू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर में कुल 25 स्टेशन होंगे।

सिंह ने कहा कि इससे रोजाना करीब आठ लाख यात्रियों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम में ट्रेनें 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और वे हर पांच से दस मिनट में उपलब्ध होंगी।

उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर की मदद से दिल्ली और मेरठ के बीच की दूरी 55 मिनट में तय की जाएगी।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments