चंडीगढ़, 26 जनवरी (भाषा) हरियाणा के लोक कलाकार महावीर सिंह गुड्डू राज्य के उन चार लोगों में शामिल हैं, जिन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री के लिए चुना गया है।
गुड्डू ने शुक्रवार को कहा कि युवाओं को देश की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित रखना चाहिए।
जींद जिले के गांगोली गांव के निवासी गुड्डू (64) ने कहा कि उन्होंने 1970 के दशक में मंच पर कार्यक्रम पेश करना शुरू किया था और पिछले पांच दशक से वह दुनिया भर में हरियाणवी संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
पुरस्कार की घोषणा होने के बाद गुड्डू ने पीटीआई-भाषा से फोन पर कहा, ‘मैंने हमारी संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए काम किया है। मैं जिन मंचों पर कार्यक्रम पेश करता हूं, वहां से मैं लड़कियों को शिक्षित करने के महत्व का संदेश देने की कोशिश करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘युवाओं को मेरा संदेश है कि वे देश की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित रखें और अपनी जड़ों से हमेशा जुड़े रहें।’
हरियाणा के सिरसा के दिव्यांग सामाजिक कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह को भी पद्मश्री दिए जाने की घोषणा की गई है। वह अनाथों, दिव्यांगों और निराश्रितों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
पंजाब से प्रसिद्ध रंगमंच अभिनेता प्राण सभरवाल और पंजाबी सिनेमा और थिएटर अभिनेत्री निर्मल ऋषि को कला क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित किया गया है।
पटियाला में रहने वाले सभरवाल (93) ने पीटीआई-भाषा से फोन पर कहा, ”मैं बचपन से ही अभिनय की ओर आकर्षित था।”
उन्होंने कहा कि वह 1952 से नेशनल थिएटर आर्ट्स सोसाइटी (एनटीएएस) चला रहे हैं और महान अभिनेता पृथ्वीराज कपूर को अपना आदर्श मानते हैं।
सभरवाल ने एक घटना को याद किया जब पृथ्वीराज कपूर पृथ्वी थिएटर की अपनी यूनिट के साथ जालंधर में थे और उन्होंने अभिनेता से उन्हें बंबई (अब मुंबई) ले जाने की गुहार लगाई थी।
सभरवाल ने कहा, ‘उन्होंने मुझे पंजाब में थिएटर करके अभिनय के प्रति अपने प्यार को आगे बढ़ाने की सलाह दी।’
सभरवाल को शुक्रवार को पटियाला में गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया, जहां पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित मुख्य अतिथि थे।
इस बीच, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने हरियाणा के सभी चार पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।
भाषा अविनाश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.