scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमैनपुरी लोकसभा तथा छह विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, सपा ने भाजपा पर लगाया धांधली का आरोप

मैनपुरी लोकसभा तथा छह विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, सपा ने भाजपा पर लगाया धांधली का आरोप

उत्तरप्रदेश की मैनपुरी लोकसभा तथा रामपुर सदर और खतौली विधानसभा, ओडिशा के पदमपुर, राजस्थान के सरदारशहर, बिहार के कुरहानी और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है.

उत्तर प्रदेश के रामपुर सदर और खतौली विधानसभा, ओडिशा के पदमपुर, राजस्थान के सरदारशहर, बिहार के कुरहानी और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से सांसद थे. जबकि रामपुर सदर सीट आजम खान तथा खतौली सीट विक्रम सिंह सैनी के अयोग्य घोषित होने के बाद खाली हुई थी.

आजम खान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में विधानसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किया गया था जबकि भाजपा विधायक विक्रम सैनी को 2013 के दंगा मामले में दो साल की कारावास के साथ विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया था.

आजम ने लगाया वोट न डालने देने का आरोप

सपा नेता और रामपुर सदर से पूर्व विधायक आजम खान ने भाजपा पर वोट ने डालने देने का आरोप लगाया. आजम ने कहा, ‘लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है और उनके साथ बर्बरता की जा रही है, उन्हें पीटा जा रहा है. लोगों को वोट देने के लिए बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. एक कॉलोनी के लोगों को घरों में बंद कर दिया गया है और वो हर जगह कह रहे हैं कि वोट न डालें.’

मैनपुरी से मुलायम की बहु मैदान में

मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा ने डिंपल का मुकाबला करने मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव के पूर्व करीबी रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है. मुलायम सिंह यादव के भाई और सांसद रामगोपाल यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘वे मैनपुरी के कई बूथ पर एजेंटों को अनुमति नहीं दे रहे थे. हमने रिटर्निंग ऑफिसर से बात की, मैं पता लगाऊंगा कि क्या बाद में अनुमति दी गई थी. भाजपा के गुंडे नशे की हालत में हमारे एजेंट को धक्का देकर बाहर कर दिया. पुलिस और प्रशासन हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है.’

कई और राज्यों में हो रहा है उपचुनाव

उत्तर प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान और ओडिशा में उपचुनाव हो रहा है. छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी के निधन के बाद सीट खाली होने के कारण उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने यहां से मनोज सिंह मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को टिकट दिया है. ओडिशा में भी बीजद विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. इसके अलावा राजस्थान के सरदारशहर सीट से कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा की लंबी बीमारी के बाद देहांत हो जाने के कारण उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने इस सीट पर उनके बेटे अनिल कुमार को टिकट दिया है. बिहार के कुरहानी में राजद विधायक अनिल कुमार साहनी के विधानसभा सदस्यता रद्द होने के कारण उपचुनाव हो रहा है.

इन सभी सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी और परिणाम हिमाचल प्रदेश तथा गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ 8 दिसंबर को आएंगे.


यह भी पढ़ें: गुजरात में दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर वोटिंग जारी, मोदी ने की मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान की अपील


share & View comments