scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशगुजरात में दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर वोटिंग जारी, मोदी ने की मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान की अपील

गुजरात में दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर वोटिंग जारी, मोदी ने की मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान की अपील

इस चरण में 69 महिलाओं सहित कुल 833 उम्मीदवार चुनाव-मैदान में हैं. दोनों चरणों के लिए डाले गए वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में सोमवार को दूसरे और आखिरी चरण दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर सहित गुजरात के मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो शाम के साढ़े पांच बजे समाप्त होगा. राज्य के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

इस चरण में 69 महिलाओं सहित कुल 833 उम्मीदवार चुनाव-मैदान में हैं. दोनों चरणों के लिए डाले गए वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के हो रहे मतदान के मद्देनजर मतदाताओं से बड़ी संख्या में मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से युवा और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

साथ ही नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत के अलग-अलग हिस्सों में आज उपचुनाव भी हो रहे हैं. मैं उन सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं वे बड़ी संख्या में मतदान करें.’

प्रधानमंत्री ने बताया कि वह अहमदाबाद में अपना वोट डालेंगे.

वही भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने मतदान करने से पहले अहमदाबाद में अपने घर पर पूजा की.

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वो मतदान जरूर करें. बीजेपी ने जो गुजरात के लिए काम किया है तो सभी गुजराती बीजेपी को वोट दें.’.

सुचारू रूप से चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं. मतदान के लिए 26 हजार से अधिक केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सात मंत्रियों सहित कई प्रमुख नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा. अन्‍य भाजपा नेताओं में हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकुर भी चुनाव मैदान में हैं.

कांग्रेस नेता सुखराम राठवा तथा जिग्नेश मवानी, आम आदमी पार्टी के भरत सिंह वाखला और भीमा भाई चौधरी भी इस चरण में उम्‍मीदवार हैं.


यह भी पढ़ें: BJP समर्थक 450 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए, इसके खिलाफ शिकायत करूंगा: मनोज तिवारी


share & View comments