नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) बृहस्पतिवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-
दि64 संसद दूसरी लीड कांग्रेस
मोदी सरकार के ‘अहंकार’ ने संसदीय प्रणाली को ‘ध्वस्त’ कर दिया है: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बृहस्पतिवार को निशाना साधते हुए कहा कि ‘एक व्यक्ति के अहंकार और स्व-प्रचार की इच्छा’ ने देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति को इस भवन का उद्घाटन करने के संवैधानिक विशेषाधिकार से वंचित कर दिया है।
दि34 संसद बहिष्कार भाजपा
मोदी ने सभी प्रधानमंत्रियों के प्रति सम्मान दिखाया, ‘बड़े दिल’ से संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हो विपक्ष : भाजपा
नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि यह उनकी पहल पर बनाया गया है।
दि71 संसद दल
नये संसद भवन के उद्घाटन में 25 दल हो सकते हैं शामिल
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह में करीब 25 राजनीतिक दलों के शामिल होने की संभावना है, वहीं करीब 21 दलों ने समारोह के बहिष्कार का फैसला किया है।
प्रादे66 उत्तराखंड मोदी दूसरीलीड वंदे भारत
कई वर्षों तक देश में शासन करने वाले दल परिवारवाद की राजनीति से बाहर नहीं निकल सके: मोदी
देहरादून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कई वर्षों तक देश में शासन करने वाली और ‘हाई-स्पीड’ रेलगाड़ियों को शुरू करने के बड़े-बड़े दावे करने वाली पार्टियां कभी भी परिवारवाद की राजनीति से बाहर नहीं निकल सकीं।
प्रादे122 महाराष्ट्र केजरीवाल पवार लीड अध्यादेश
गैर-भाजपा दल एकजुट हों, तो केंद्र के अध्यादेश को राज्यसभा में पारित होने से रोका जा सकता है: केजरीवाल
मुंबई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर सभी गैर-भाजपा दल एक साथ आ जाएं, तो दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश पर लाए जाने वाले विधेयक को राज्यसभा में पारित होने से रोका जा सकता है।
प्रादे128 असम शाह कांग्रेस
मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, कांग्रेस लोकसभा में मौजूदा सीटें भी नहीं बचा पाएंगी: शाह
गुवाहाटी, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के बाद नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को दावा किया का विपक्षी कांग्रेस लोकसभा में अपनी मौजूदा सीटें भी नहीं बचा पाएगी।
दि58 दिल्ली सत्येंद्र जैन संपूर्ण लीड अस्पताल
दिल्ली : पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन आईसीयू में भर्ती
नयी दिल्ली, तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन बृहस्पतिवार को चक्कर आने से शौचालय में गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू भर्ती कराया गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
दि61 दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष
लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस को मिल सकता है नया अध्यक्ष : सूत्र
नयी दिल्ली, कांग्रेस की दिल्ली इकाई को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक नया प्रमुख मिलने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पद के लिए संदीप दीक्षित, देवेंद्र यादव, अरविंदर सिंह लवली और कन्हैया कुमार के नामों पर चर्चा चल रही है।
प्रादे132 मप्र लीड चीता शावक मौत
मप्र के कूनो पार्क में दो और चीता शावकों की मौत
भोपाल, मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में भारत में जन्मे दो और चीता शावकों की मौत होने से देश में चीतों को पुनः: बसाने के महत्वकांक्षी ‘‘प्रोजेक्ट चीता’’ को झटका लगा है।
वि33 पाक इमरान उड़ान निषेध सूची
इमरान खान व पत्नी के पाकिस्तान छोड़ने पर रोक लगाई गई: पाक मीडिया
इस्लामाबाद, पाकिस्तान की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, और उनकी पत्नी समेत कम से कम 80 लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। मीडिया में आई खबर में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।
वि35 रूस वैगनर लीड बखमुत
हमारे सैनिक बखमुत का नियंत्रण रूस को सौंप रहे हैं : वैगनर प्रमुख
कीव, रूसी निजी सेना ‘वैगनर’ के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनके सैनिकों ने यूक्रेन के शहर बखमुत का नियंत्रण मॉस्को को सौंप दिया है।
अर्थ40 एंजेल कर रियायत
स्टार्टअप में 21 देशों से आने वाले विदेशी निवेश पर नहीं लगेगा एंजेल कर
नयी दिल्ली, वित्त मंत्रालय ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत 21 देशों से भारत की गैर-सूचीबद्ध स्टार्टअप फर्मों में किए जाने वाले विदेशी निवेश पर एंजेल कर नहीं लगाने की अधिसूचना जारी की है।
खेल12 खेल बैडमिंटन लीड भारत
सिंधू, श्रीकांत और प्रणय मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य सेन बाहर
कुआलालंपुर, भारत के स्टार खिलाड़ियों पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने गुरुवार को यहां विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन युवा सनसनी लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा।
भाषा शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.