मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड की जेल में तबीयत बिगड़ गई और उसका उपचार जारी है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बीड जेल में बंद कराड ने शुक्रवार शाम स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की शिकायत की।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार को रक्त में शर्करा की मात्रा कम होने और बोलने में असमर्थ होने के कारण जेल के चिकित्सकों ने उसकी जांच की।
उन्होंने कहा कि कराड का उपचार जेल के अंदर ही किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है।
बीड में सरकारी अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘परामर्श के अनुसार, कराड के खून की जांच की गई है। उसे फिलहाल अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है।’’
महाराष्ट्र के बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख की पिछले वर्ष नौ दिसंबर को अगवा कर हत्या कर दी गई थी।
कराड उन आठ लोगों में शामिल है, जिन्हें अब तक इस मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है और सभी पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज है।
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.