scorecardresearch
Sunday, 26 October, 2025
होमदेशकर्नाटक में बार में मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक में बार में मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

मंगलुरु (कर्नाटक), 26 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के सुरथकल के एक बार में हुई मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि मुख्य आरोपी गुरुराज आपराधिक पृष्ठभूमि का है और उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस का कहना है कि बार में हुई मारपीट की घटना में दो युवक घायल हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी।

पुलिस ने इससे पहले शुक्रवार को गुरुराज के तीन कथित साथियों को इस हमले में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया था।

एक अन्य व्यक्ति को भी आरोपियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार रात करीब 10:30 बजे काना के एक बार गुरुराज और उसके साथियों ने कथित तौर पर शराब के नशे में निजाम और हसन मुकशीद एवं उसके दोस्तों के साथ झगड़ा किया।

पुलिस का कहना है कि विवाद उस समय हिंसक हो गया जब आरोपियों ने निजाम पर चाकू से और मुकशीद पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

भाषा

शुभम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments