scorecardresearch
Friday, 1 August, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : अंशकालिक नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से 9.7 लाख रुपये ठगे, मामला दर्ज

महाराष्ट्र : अंशकालिक नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से 9.7 लाख रुपये ठगे, मामला दर्ज

Text Size:

ठाणे, 18 जून (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई की एक महिला को अंशकालिक नौकरी दिलाने का झांसा देकर 9.7 लाख रुपये की कथित तौर पर ठगी करने के मामले में एक दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पनवेल पुलिस थाने में शनिवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, दंपति ने 42 वर्षीय गृहिणी से फोन पर संपर्क किया था और उसे टेलीग्राम ऐप के जरिए अंशकालिक नौकरी की पेशकश की थी।

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान दंपति ने महिला से 9.7 लाख रुपये ठग लिए।

अधिकारी ने बताया कि दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments