scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: ठाणे आर्थिक अपराध शाखा से जुड़ी महिला सिपाही ने बदलापुर में आत्महत्या की

महाराष्ट्र: ठाणे आर्थिक अपराध शाखा से जुड़ी महिला सिपाही ने बदलापुर में आत्महत्या की

Text Size:

ठाणे, 30 अगस्त (भाषा) ठाणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से जुड़ी 36 वर्षीय एक महिला कांस्टेबल ने एक आवासीय परिसर की तीसरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे बदलापुर में हुई। बदलापुर पश्चिम थाने के वरिष्ठ निरीक्षक किशोर शिंदे ने बताया, “महिला सिपाही को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हमने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।”

अधिकारी ने बताया कि महिला सहजीवी संबंधों में रह रही थी और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments