scorecardresearch
Monday, 3 June, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र : पच्चीस लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण चुराने के आरोप में महिला गिरफ्तार

महाराष्ट्र : पच्चीस लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण चुराने के आरोप में महिला गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, आठ अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक घर से 25 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण कथित तौर पर चोरी करने के आरोप में 26 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नरपोली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मदन बल्लाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीन अप्रैल को पड़ोसी गोवा के सालिगांव से आरोपी मोनालिसा पंकज राय को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस को 31 मार्च को शिकायत मिली थी कि आरोपी, उसके पति और एक अन्य व्यक्ति ने एक दोस्त के घर से 90,000 रुपये नकद और गहने चुरा लिए हैं। गहनों की कीमत 25 लाख रुपये से अधिक बताई जाती है।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी दोस्त के साथ रह रहे थे और चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने गोवा में आरोपी के घर से चोरी का कुछ कीमती सामान बरामद किया है और बाकी सामान बरामद करने के लिए जांच जारी है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments