scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में ‘इंडिया’ गठबंधन के निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी : तेजस्वी यादव

महाराष्ट्र में ‘इंडिया’ गठबंधन के निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी : तेजस्वी यादव

Text Size:

दतिया (मप्र), 24 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के पीछे के कारणों की समीक्षा करेगा।

महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी (एमवीए) में शामिल कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और शरद पवार नीत राकांपा (एसपी) क्रमश: 16, 20 और 10 सीटें ही जीत पाईं, जबकि सत्तारूढ़ ‘महायुति’ में शामिल भाजपा को 132, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना को 57 और अजित पवार नीत राकांपा को 41 सीटें मिलीं।

तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने यहां देश की प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की।

तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘झारखंड में हमारी जीत हुई है। हम महाराष्ट्र में हार के पीछे के कारणों की समीक्षा करेंगे। लेकिन मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 2025 का बिहार चुनाव हम जीतेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम मां का आशीर्वाद लेने आए हैं, ताकि हम दूसरों की सेवा कर सकें।’’

पिता-पुत्र ने भगवान शिव के वन खंडेश्वर मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments