मुंबई, 22 मई (भाषा) मुंबई में सवा दो करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्ती मामले में तीन माह से फरार वांछित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे पुलिस के मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ (एएनसी) ने निलोफर शेराली सेंडोले (50) को बुधवार की सुबह विक्रोली में ठाणे के समीप बांद्रा से मुंब्रा जाते समय गिरफ्तार कर लिया।
ठाणे एएनसी ने फरवरी में ठाणे के शिल दैघर इलाके में छापेमारी कर इलियास खान (19), अमन कमाल खान (21) और सैफ खान (25) को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी, उनके फ्लैट से 2.25 करोड़ रुपये की कीमत की नशीली दवा एमडी जब्त किए जाने के बाद की गई।
पुलिस ने दावा किया कि यह फ्लैट निलोफर सेंडोले का था और गिरफ्तार आरोपी, मादक पदार्थ सेंडोले तक पहुंचाने वाले थे।
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद सेंडोले फरार हो गई, लेकिन उसने बांद्रा म्हाडा इलाके में अपना काम जारी रखा।
पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.