scorecardresearch
Friday, 21 February, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: उपमुख्यमंत्री की कार को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में दो लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र: उपमुख्यमंत्री की कार को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, 21 फरवरी (भाषा) मुंबई पुलिस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को उड़ाने की धमकी देने वाले ईमेल के सिलसिले में महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों की पहचान मंगेश वायल (35) और अभय शिंगणे (22) के रूप में हुई है। दोनों जिले के देउलगांव राजा के देउलगांव माही इलाके के निवासी हैं।

एक अधिकारी के अनुसार, शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल बृहस्पतिवार को महानगर के गोरेगांव और जे जे मार्ग पुलिस थानों को मिले, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।

गोरेगांव पुलिस थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(3) – आपराधिक धमकी और 353(2) – सार्वजनिक शरारत के लिए बयान देने के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि मुंबई अपराध शाखा ने भी जांच शुरू की और मेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए तकनीकी विश्लेषण का इस्तेमाल किया।

उन्होंने बताया कि अपराध शाखा की एक टीम बुलढाणा पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से इस अपराध में शामिल होने के संदेह में दो लोगों को पकड़ा। अधिकारी ने बताया कि दोनों को मुंबई लाया जा रहा है और जांच जारी है।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments