ठाणे, 30 जुलाई (भाषा) शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के दो सदस्यों को पार्टी कार्यालय से नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज कथित तौर पर लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ठाकरे गुट के दो सदस्यों के खिलाफ एकनाथ शिंदे खेमे ने ठाणे जिले के डोंबिवली में स्थित पार्टी कार्यालय से नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज कथित तौर पर लेने की शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि उन पर 15 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया गया है और उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शिंदे समूह के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ जवाबी शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
