scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशसीमा विवाद को लेकर अगले सप्ताह प्रस्ताव पारित करेगा महाराष्ट्र: मंत्री

सीमा विवाद को लेकर अगले सप्ताह प्रस्ताव पारित करेगा महाराष्ट्र: मंत्री

Text Size:

नागपुर, 23 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री शंभुराज देसाई ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार कर्नाटक के साथ जारी सीमा विवाद को लेकर अगले सप्ताह एक प्रस्ताव पेश करेगी, जो पड़ोसी राज्य द्वारा पारित प्रस्ताव की तुलना में ‘10 गुना अधिक प्रभावी’ होगा।

आबकारी मंत्री देसाई ने कहा कि सोमवार को राज्य विधानमंडल प्रस्ताव पारित करेगा।

कर्नाटक विधानसभा ने महाराष्ट्र के साथ जारी सीमा विवाद को लेकर बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव में राज्य के हितों की रक्षा करने और अपने पड़ोसी राज्य को एक इंच जमीन नहीं देने का संकल्प लिया गया है।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा पेश इस प्रस्ताव में महाराष्ट्र द्वारा ‘पैदा’ किए गए सीमा विवाद की निंदा भी की गई और ध्वनिमत से इसे पारित कर दिया गया।

देसाई ने नागपुर में विधानमंडल परिसर में संवाददाताओं से कहा, ”राज्य सरकार महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा मुद्दे पर एक विस्तृत प्रस्ताव लाएगी, जो कर्नाटक द्वारा पारित प्रस्ताव से 10 गुना अधिक प्रभावी होगा। सोमवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।’’

भाषा जोहेब मनीषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments