scorecardresearch
Wednesday, 3 December, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : पेंच अभयारण्य में बाघ मृत पाया गया

महाराष्ट्र : पेंच अभयारण्य में बाघ मृत पाया गया

Text Size:

नागपुर, दो दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पेंच बाघ अभयारण्य (पीटीआर) के सालेघाट रेंज में एक बाघ मृत पाया गया। एक वन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पीटीआर के उप निदेशक कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, “नागलवाड़ी-सालेघाट पर्वतमाला के सीमावर्ती नाले पर स्थित रंगवा जलकुंड के पास, सालेघाट रेंज के सालेघाट दक्षिण बीट के कंपार्टमेंट संख्या 630 में एक बाघ का शव मिला।”

विज्ञप्ति के मुताबिक, बाघों के क्षेत्र और हाल के कैमरा ट्रैप रिकॉर्ड के आधार पर मृत बाघ की पहचान टी103 शावक (के1) के रूप में की गई, जिसकी उम्र दो से ढाई वर्ष थी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रारंभिक निरीक्षण के दौरान, कोई बाहरी चोट या संदिग्ध निशान नहीं देखे गए तथा बाघ के सभी अंग सुरक्षित पाए गए।

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments