scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: ठाणे में एक कंटेनर ट्रक के पलटने से तीन बच्चियों की मौत

महाराष्ट्र: ठाणे में एक कंटेनर ट्रक के पलटने से तीन बच्चियों की मौत

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), 26 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले की भिवंडी तहसील में कोयला उतारने के दौरान एक कंटेनर ट्रक के पलट जाने से उसके नीचे दब गईं तीन नाबालिग बहनों की मौत हो गई।

भिवंडी तालुका थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना टेम्बिविली गांव में मंगलवार रात एक ईंट भट्टे पर घटी। एक कंटेनर ट्रक ईंट भट्टे पर कोयला उतार रहा था तभी उसके ‘हाइड्रोलिक सिस्टम’ में खराबी आ गई, जिससे ट्रक एक तरफ झुक गया और वहीं पास में सो रहीं तीनों बच्चियों पर गिर गया।

उन्होंने बताया कि मृतक बच्चियों की उम्र तीन से सात साल के बीच थी। वे ईंट भट्टे में काम करने वाले एक मजदूर की बेटियां थी।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा निहारिका वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments