नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को महाराष्ट्र पुलिस प्रमुख को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक नेता की बहू के कथित दहेज उत्पीड़न और मौत के मामले में निष्पक्ष व समयबद्ध जांच करने का निर्देश दिया।
आयोग ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया और तीन दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख विजया रहाटकर ने आरोप सही पाए जाने पर सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
आयोग के मुताबिक, “राष्ट्रीय महिला आयोग ने पुणे में एक राजनीतिक दल के नेता राजेंद्र हगवणे की बहू के कथित दहेज उत्पीड़न और संदिग्ध मौत मामले का स्वतः संज्ञान लिया है।”
पोस्ट में कहा गया, “आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को मामले की निष्पक्ष, समयबद्ध जांच करने और आरोपों की पुष्टि होने पर सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।”
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, 33 वर्षीय महिला हाल ही में पुणे में अपने आवास पर मृत मिली थी। महिला की आठ साल पहले शादी हुयी थी।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.