scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: पुलिस ने महिला को सीट बेल्ट पहनने को कहा, 15 मिनट बाद ही गंभीर दुर्घटना में जान बची

महाराष्ट्र: पुलिस ने महिला को सीट बेल्ट पहनने को कहा, 15 मिनट बाद ही गंभीर दुर्घटना में जान बची

Text Size:

मुंबई, 29 जुलाई (भाषा) मुंबई में एक दंपति गंभीर दुर्घटना में बाल-बाल बच गया और इसकी वजह एक यातायात पुलिसकर्मी था जिसने उन्हें महज 15 मिनट पहले ही सीट बेल्ट पहनने की सलाह दी थी।

इस छोटी सी सतर्कता और नेक सलाह के लिए दंपति ने कॉन्स्टेबल प्रवीण क्षीरसागर का आभार जताया और मुंबई पुलिस आयुक्त ने उनकी सराहना की।

क्षीरसागर ने शनिवार को गौतम रोहरा और उनकी पत्नी को तब रोका जब उनकी कार बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) पहुंची और बताया कि रोहरा की पत्नी ने सीटबेल्ट नहीं पहनी है। उन्होंने तुरंत उसे पहन लिया।

बाद में, जब दंपति भारी बारिश में अंधेरी की ओर जा रहे थे तो ढलान से नीचे उतरते समय रोहरा ने कार पर से नियंत्रण खो दिया।

गाड़ी दो बार पलट गई और उसे काफी नुकसान पहुंचा लेकिन गौतम और उनकी पत्नी दोनों को मामूली चोटें आईं क्योंकि उन्होंने सीटबेल्ट पहनी हुई थी।

बाद में दंपति कॉन्स्टेबल क्षीरसागर और उनके सहयोगियों को धन्यवाद देने के लिए बीकेसी यातायात चौकी पहुंचा।

गौतम रोहरा ने भी इस घटना को सोशल मीडिया पर साझा किया और मुंबई यातायात पुलिस की सतर्कता एवं जीवनरक्षक सलाह की प्रशंसा की।

पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कॉन्स्टेबल की प्रशंसा की।

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments