scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र : रत्नागिरी में तेल रिफाइनरी परियोजना के खिलाफ धरने पर बैठे 20 गांवों के लोग

महाराष्ट्र : रत्नागिरी में तेल रिफाइनरी परियोजना के खिलाफ धरने पर बैठे 20 गांवों के लोग

Text Size:

मुंबई, नौ जून (भाषा) महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के राजापुर में तेल शोधन संयंत्र लगाने के विरोध में 500 से ज्यादा ग्रामीणों ने धरना दिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 20 गांवों के निवासियों, महिलाओं और बच्चों ने बुधवार को शिवने खुर्द गांव में प्रदर्शन शुरू किया जो बृहस्पतिवार दोपहर तक चला।

गांव के लोग 60 अरब डॉलर की लागत वाली बारसु गांव में बनने वाले परियोजना का विरोध कर रहे हैं। पहले यह परियोजना ननार में लगने वाली थी लेकिन स्थानीय लोगों और शिवसेना ने इसका विरोध किया था।

अधिकारी ने बताया कि कुछ सरकारी कर्मचारी इलाके में जमीन मापने आए थे । वे ड्रोन सर्वेक्षण कर रहे थे और क्षेत्र की मिट्टी की जांच कर रहे थे।

जिले के प्रभारी मंत्री उदय सामंत ने बताया कि दोनों पक्षों के विचारों पर गौर किए बगैर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा और दावा किया कि ये प्रदर्शन सिर्फ कुछ गलतफहमियों के कारण हो रहे हैं।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments